बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। कई लोगों को बेचा जा चुका मकान फिर एक अन्य महिला को बेचकर 14 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट लिखाई गई है। मोहल्ला कानूनगोयान की प्रभा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 23 मई संजयनगर की पूनम यादव से बिहारमान नगला क्षेत्र का एक मकान का 14 लाख रुपये में खरीदा। पूरी रकम चुकाने के बाद जब वह मकान पर कब्जा लेने पहुंचीं तो वहां रंजीत राठौर नाम का व्यक्ति पहुंचा और खुद को मकान का मालिक बताते हुए कब्जा नहीं लेने दिया। विरोध पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर उन्होंने पूनम यादव से अपनी रकम वापस मांगी तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बाद में उन्हें पता चला कि इस मकान का बैनामा कई अन्य लोगों के नाम किया जा चुका है। इस पर उन्होंने थाना बारादरी में रिपोर्ट...