बगहा, अप्रैल 26 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। पटखौली थाने के डुमवलिया के बढ़ई नरेश शर्मा का बड़ा पुत्र करण कुमार (19) सात माह पूर्व गायब हो गया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। अब उसका दूसरा पुत्र सुधांधु कुमार (13) भी बीते 18 अप्रैल को गायब हो गया है। दोनों को परिजन ढूंढ़ रहे हैं लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल रहा है। फिर से परिजनों ने थाने में शकिायत दर्ज कराई है। पटखौली प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि नरेश शर्मा के द्वारा अपने दोनों बेटों के रहस्यमय में तरीके से गायब होने का आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।पिता ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि बीते 21 अक्टूबर 2024 को मेरा पुत्र करण कुमार गांव में पेंटिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। उसका सुराग अब तक नहीं लग पाया है। पुलिस इस माम...