नवादा, अप्रैल 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम..., घर-घर भगवा छाएगा, रामराज्य फिर आएगा...जैसे नारों से मंगलवार को नवादा शहर गूंज उठा। रामनवमी की शोभायात्रा पर रामनामी नारों की अनुगूंज से शहर गुंजायमान रहा। तमाम नारे उत्साही रामभक्तों और बजरंगियों के स्वर में बुलंदी से गूंजता रहा। तमाम जोशीले नारों के बीच नवादा शहर के विभिन्न इलाकों से रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। मंगलवार की सुबह से ही शहर भर में भारी उत्साह बना हुआ था लेकिन दोपहर दो बजे के बाद पूरा शहर पूरी तरह से रामनवमी की रंग में रंग गया। कोई भगवा कपड़े पहने था तो कोई भगवा गमछा या भगवा पगड़ी में आया था। सभी भगवामय हो कर रह गए थे। रामनवमी पूजा शोभायात्रा समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभ...