पीलीभीत, अगस्त 6 -- पिछले साल जुलाई माह में एक ही दिन 7/8 जुलाई की रात में 765 मिमी.बारिश हुई थी। साथ ही शारदा नदी में लगातार बनबसा बैराज व ड्यूनी बैराज से पानी रिलीज किया गया था। इस वजह से अचानक बाढ़ आ गई थी। इस बार पहाडों पर बारिश न होने क कारण नदियों में अधिक डिसचार्ज नहीं है। सोमवार की अपराहन तक 28 और उसके बाद रात में 5 व मंगलवार को पूरे दिन 35 मिमी कुल 40 मिमी. ही बारिश हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...