दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तीन जगहों से गत 16 मई को तीन बाइक की चोरी हो गई। रात लगभग एक बजे धोई कल्याणा निवासी लक्ष्मी साह की बाइक उनके घर के सामने से चुरा ली गई। बगल के ही गांव कवरिया निवासी राम शोभा यादव की बाइक भी रात में उनके दरवाजे से चुरा ली गई। दिन में सारा मोहनपुर बड़ी मस्जिद में नमाज अता करने आए विवि थाने के कटहलबाड़ी निवासी मो. रियाज की बाइक मस्जिद के बाहर से चोरी हुई। तीनों घटनाओं को लेकर शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्टेडियम के बाहर से बाइक की चोरी दरभंगा। विवि थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम के बाहर से बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रत्येक तीन-चार दिन वहां से सुबह में बाइक चुरा ली जाती है। थाने से सटे होने के बावजूद पुलिस एक ...