पीलीभीत, जून 16 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आसफजान निवासी दीपक कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने नौगवां पकड़िया में स्थित जमीन को बैनामा के जरिए नौगवां पकड़िया निवासी कन्हैया लाल से 26 जून 2021 को खरीदा था। राजस्व अभिलेखों में उसका नाम भी दर्ज हो गया था। जमीन का आधा हिस्सा उसके भाई शरद कुमार ने भी खरीद लिया था। मौके पर कन्हैया की कोई जमीन शेष नहीं रह गई थी। आरोप है कि धोखाधड़ी और फर्जी कागजात तैयार कर संपूर्ण भूमि का इकरारनामा सरताज अहमद और अल्ताफ के नाम करा दिया। जिसके ऐवज में दो लाख 20 हजार रुपये लिए गए। आरोपी इसके बाद उसने दोबारा धोखाधड़ी करके उक्त जमीन का खातून पत्नी मुख्तयार खां से कर लिया। कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिं...