बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। शातिर ठगों ने बेची जा चुकी जमीन की दोबारा बिक्री करके 40 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में एसपी सिटी के आदेश पर एक महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मीरगंज के गांव गहवरा निवासी ओमप्रकाश का कहना है कि गांव के ही सुनील कुमार ने उन्हें बताया कि एक प्लॉट बिक रहा है, जो किसी भी तरह से विवादित नहीं है। भरोसा दिलाकर सुनील ने अपने भांजे हाफिजगंज के मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी कमल कुमार से मिलवाया। कमल ने घर ले जाकर अपनी मां हरप्यारी, पिता नेतराम और भाई अजय कुमार से मिलवाया। सबने बताया कि प्लॉट हरप्यारी के नाम पर है और वे लोग इसे बेचना चाहते हैं। इस पर उन्होंने वह जमीन अपनी बेटी ब्रजेश कुमारी के नाम खरीदने की बात कही। दिसंबर 2024 में एग्रीमेंट कराकर 20 लाख रुपये दे दिए गए। इसके बाद 20...