कुशीनगर, जनवरी 14 -- अहिरौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के लोहझार गांव के परसा टोला में एक दिन पूर्व नशेड़ी बेटे ने मां व पत्नी की ईंट से कूंच कर निर्मम हत्या की थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव सीधे हेतिमपुर स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया। शमशान घाट पर आग देने वाले व्यक्ति ने एक ही चिता पर सास व बहू दोनों के शवों को मुखाग्नि दी। अहिरौली बाजार थाना के लोहझार के टोला परसा में सोमवार की सुबह करीब दस बजे के मां रूना देवी (50) वर्ष अपनी बहू प्रियंका देवी (30)को नशे में धुत सिकन्दर गुप्ता (32)पुत्र बनवारी ने ईंट से कूंच कुंच कर मार डाला था। ग्रामीणों ने बताया कि नशेड़ी सिकंदर हैवान बन गया था और खोपड़ी का बिखरा मांस निकाल कर खाने का प्रयास कर रहा था। लोगों पर मांस के लोथड़े फेंक रहा था। अगल बगल के लोगों ने घटना की सूच...