रांची, जनवरी 23 -- रांची। एक ही घटना और एक ही पक्षकारों से जुड़े दो आपराधिक मामलों की अलग-अलग अदालतों में सुनवाई को लेकर दायर याचिका पर न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1 की अदालत ने आदेश पारित किया है। अदालत ने कांके थाना कांड संख्या 226/21 से जुड़े सत्र वाद संख्या 201/22 को स्थानांतरित करते हुए उसे कांके थाना कांड संख्या 217/21 से उत्पन्न सत्र वाद संख्या 802/22 के साथ एक ही अदालत में सुनवाई के लिए भेजने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि दोनों मामले एक ही घटना से उत्पन्न हैं और अलग-अलग अदालतों में सुनवाई से विरोधाभासी निर्णय की संभावना है। इसे देखते हुए न्यायहित में दोनों मामलों की सुनवाई एक ही अदालत में होना उचित है। आदेश के एडीजे-III, रांची की अदालत में स्थानांतरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...