समस्तीपुर, अप्रैल 6 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 से एक साथ चार किशोर विचारकर गांव के गायब हो गया। परिजन अपने सगे संबंधियों के यहां ढूंढे। उसके बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामले को लेकर महथी दक्षिण के वार्ड चार निवासी ब्रह्मदेव राउत ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। बताया है कि मेरा पुत्र नैतिक राज उम्र 14 वर्ष गांव के ही कमलेश दास के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार दास के साथ 3 अप्रैल 2025 को स्कूल नामांकन कराने गया जहां से लापता हो गया है। उसके साथ गांव के ही संजय दास के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं सुरेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव भी लापता हैं। अपने स्तर से काफी खोजबीन किया परन्तु कहीं पता नहीं चल पाया। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि आवेदन मिला है। चारों नामा...