बदायूं, मार्च 20 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन तत्काल दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने थाना पुलिस को दे दी है, हालांकि परिजनों ने अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में दोस्त हैं, लेकिन उन्होंने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इस बारे में परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की जांच में पता चल सकेगा की युवकों ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...