प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड में आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जिले में दो जोन होने के बावजूद शिकायतों के निस्तारण के लिए एक ही आइडी संचालित है। परिणामस्वरूप जोन एक के मुख्य अभियंता को पूरे जिले की शिकायतों का समाधान करना पड़ रहा है। इससे न केवल निस्तारण प्रतिशत घटा है, बल्कि कई शिकायतकर्ता समाधान से असंतुष्ट भी हैं। मंडलीय बैठकों में प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताई है। अब पावर कारपोरेशन ने जोन द्वितीय के लिए अलग आइडी बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...