सिद्धार्थ, मई 7 -- सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बे में अतिक्रमण और जाम की लगातार बढ़ती समस्या को लेकर एसडीएम कुणाल ने अधिकारियों के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कस्बे की सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को एक सप्ताह के भीतर स्वयं हटा लें, नहीं तो कार्रवाई होगी। एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुनादी कराकर जनता को सूचित करें कि अगर तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन अभियान चलाकर बलपूर्वक अतिक्रमण हटवाएगा और दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...