फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक सप्ताह में 37 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने 11.78 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक साइबर थानों की टीम ने 20 से 26 दिसंबर के बीच यह कार्रवाई की। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 13 मामलों में गिरफ्तारी हुई, जिनमें साइबर थाना एनआईटी, सेंट्रल और बल्लभगढ़ के केस शामिल हैं। इस दौरान 286 शिकायतों का समाधान किया गया। पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े मामलों में 3.20 लाख रुपये अलग-अलग खातों में फ्रिज कराए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले लोग शामिल हैं, जो फर्जी कॉल, लिंक और ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए लोगों को ठग रहे थे। फरीदाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे लालच में न आएं और किसी भी संदिग्ध कॉल या ...