मुरादाबाद, जून 8 -- क्षेत्र के गांव की युवती का एक सप्ताह बाद भी कहीं सुराग नहीं मिला है। पुलिस भी लगातार युवती की तलाश कर रही है। कई युवकों को पूछताछ के लिए भी थाने लाए, लेकिन हाथ खाली हैं। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती गांव के ही युवक के साथ चली गई थी। युवती के परिजनों ने छजलैट थाने में एक सप्ताह पूर्व ही मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस टीम अपना काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...