कुशीनगर, जनवरी 31 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील के सभी न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग को लेकर बार संघ तमकुहीराज के अधिवक्ताओं ने उच्चाधिकारियों को पत्रक भेजकर एक सप्ताह तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है तहसील मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालयों में बहस के बाद भी पत्रावलियों में फैसला नहीं आ रहा है। वहीं तहसील मुख्यालय पर स्थित विभिन्न कार्यालयों में बिना रिश्वत कोई कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों का पत्रक भेजकर चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर सभी कमियों को पूरा कर व्यवस्था सुदृढ़ नहीं किया गया तो वह धरना आंदोलन को बाध्य होंगे। बार संघ अध्यक्ष अशोक कुमार राय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय सहित तहसील मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालयों एवं कार्यालयों में व...