भदोही, दिसम्बर 7 -- भदोही, संवाददाता। आपरेशन क्लीन विशेष अभियान के तहत कोतवाली ज्ञानपुर में पंजीकृत 76 मुकदमों में बरामद कुल 1135 लीटर अवैध देश-अंगे्रजी शराब को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर नियमानुसार विनष्टीकरण कराया गया। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन विशेष अभियान के अनुपालन में माल निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में थाना ज्ञानपुर पर पंजीकृत विभिन्न 76 मुकदमों से संबंधित अवैध अंग्रेजी और देशी शराब कुल 1135 लीटर को शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम उप जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानपुर, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी भदोही व जिला आबकारी अधिकारी भदोही के समक्ष थाना ज्ञानपुर पुलिस द्वारा थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा अजयपुर के खाली ...