हापुड़, सितम्बर 1 -- वैश्य अग्रवाल महासभा का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। रात तक मतों की गिनती होने के चलते प्रधान पद समेत अन्य पदों की घोषणा नहीं हो पाई। दोनों पक्षों के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। चुनाव अधिकारी मूलचंद गर्ग ने बताया कि पुलिस की देखरेख में पूरा चुनाव संपन्न हुआ है। एक पीएसी की कंपनी, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन चुनाव स्थल पर मौजूद रहा। दो साल के चुनाव होने के चलते 29 पदों पर प्रत्याशी मैदान में थे। पिछली बार कम नामांकन आने से निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया था। इस बार भंग कमेटी के मनोज कुमार और लक्ष्मी नारायण मोदी की पूरी टीम ने नामांकन किया था। जिसके चलते दोनों पक्षों के लोगों ने पूरे जोरशोर से मैदान में प्रचार प्रसार किया था। उन्होंने बताया कि करीब 13 सौ के आस पास वैश्य समाज की वोटें है...