गया, नवम्बर 18 -- सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा तेलिया ठेका के पास से पुलिस ने एक हजार लीटर देसी शराब के साथ छह बाइक को जब्त किया। इस संबंध में सिंधु गढ़ थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बांदा तेलिया के समीप से 6 बाइक को जब्त किया गया। इस दौरान एक हजार लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया। संबंधित मामले में सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के रघवाचक गांव के रहने वाले भागवत यादव के पुत्र रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए रूपेश से संबंधित मामले को लेकर आवश्यक जांच पड़ताल की गई। बाद में आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...