बांका, अप्रैल 28 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के बडी जानकीपुर गांव में करीब तीन वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी रामावतार यादव उर्फ अनमोल कुमार को गिरफ्तार किया है। रामावतार पर पुलिस ने एक हाजर रूपए का इनाम रखा है। एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि अप्रैल 22 में बड़ी जानकीपुर गांव में पंचाली देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के पुत्र ने जितेंद्र यादव ने दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपी रामावतार दो वर्षो से फरार चल रहा था तथा पुलिस ने उसपर एक हजार का इनाम रखा है। पुलिस ने नामजद आरोपी रामावतार यादव को उसके ससुराल रजौन के लोठिया से गिरफ्तार कर लिया तथा उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...