मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- महिला एवं बाल विकास विभाग में 1000 सहायिकाओं को नौकरी के अवसर मिलने वाले हैं। परियोजनाओं के आधार खाली पदों का निर्धारण होगा। विभाग के मौजूदा आंकड़े में अभी सहायिकाओं के 969 पद खाली हैं। जबकि, सहायिकाओं की पदोन्नति भी अभी बाकी है। शासन की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाली पदों के भरने के ऐलान के बाद यहां जिला स्तर पर विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है। जनपद में 2770 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिसमें 969 सहायिकाओं के पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती शुरू करने के पहले विभाग में समायोजन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। आरक्षण के आधार पर समायोजन होगा। विभाग की ओर से राजस्व विभाग की ओर से जारी आय प्रमाण पत्र नियुक्ति के दौरान मान्य होंगे। समायोजन में संवर्ग परिवर्तन नहीं होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय ने बताया क...