अयोध्या, अगस्त 20 -- तारुन, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की उदासीनता का दंश सीएचसी हैदरगंज के अंतर्गत ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। चौबीस खण्टे करीब डेढ़ वर्ष एक स्टॉप नर्स प्रसव करा रही है। अस्पताल पर तीन डॉक्टर नियुक्ति है। परन्तु कोई रोग विशेषज्ञ नहीं है। ओपीडी कर रहे डॉ. अब्दुल कादिर ने बताया कि नीलम स्टाफ नर्स अकेली है। फार्माशिष्ट विनयसिंह व एके त्रिपाठी हैं। अस्पताल पर दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। दो वार्ड ब्वाय और एक स्वीपर है। बताया गया कि प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की ओपीडी की जा रही है। वाटर कूलर तथा हेल्थ एटीएम खराब है। इसे चलाने के लिये विशेषज्ञ नही है। हालांकि साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ठाक है। परन्तु डॉक्टर की कमी के चलते रोगियों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...