मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक स्कूल में एक ही बीमार शिक्षक रहेंगे। तीन से चार रिक्ति रहने पर भी एक स्कूल में बीमारी से ग्रसित एक ही शिक्षक का पदस्थापन हो रहा है। जिले समेत सूबे में असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों का पहले चरण में स्थानांतरण हो रहा है। एक शिक्षक का पदस्थापन करते ही अन्य रिक्ति लॉक हो जा रही है। अन्य रिक्ति रहने पर भी दूसरे शिक्षक का पदस्थापन नहीं हो रहा है। अबतक 20 फीसदी शिक्षकों का भी इसी वजह से पदस्थापन नहीं हो पाया है। असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों का पदस्थापन सूबे में किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से इस तरह का साफ्टवेयर बनाया गया है कि एक स्कूल में जैसे ही एक पद इन शिक्षकों के लिए आवंटित किया जाता है, अन्य सीट लॉक हो जा रहे हैं। इस सारी प्रक्रिया में फिर से रिक्ति बनानी पड़ रही है। एक बीमार ...