कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। स्कूली वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने एक स्कूली बस को सीज करते हुए तीन का ऑनलाइन चालान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सड़कों पर नियमों को ताक पर रख चलने वाले ई-रिक्शा, ऑटो व बाइक समेत 15 वाहनों का चालान किया है। परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह के निर्देश पर एक से 15 जुलाई तक जिले में चलने वाले स्कूली वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बगैर फिटनेस, बीमा, प्रदूषण के बच्चों को लाने व ले जाने वाले वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एआरटीओ पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में पहुंचे। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक स्कूल बस को सीज करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया। यहां के बाद वह सड़कों पर नियमों को ...