नैनीताल, मई 19 -- गरमपानी। खैरना बाजार में शनिवार शाम को पुलिस ने वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कूटी में चार लोग सवार मिले। स्कूटी को रोककर पूछताछ की गई तो चालक नाबालिग निकला। पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत स्कूटी को सीज किया है। खैरना पुलिस के एसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। वाहन स्वामी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...