बांका, दिसम्बर 16 -- बांका, एक संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बांका द्वारा माह जुलाई 2025 में पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन हेतु साक्षात्कार लिया गया था I पारा विधिक स्वयंसेवक के पद हेतु कुल 214 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था I कुल 214 अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार हेतु 195 अभ्यर्थी उपस्थित हुए I उपस्थित अभ्यर्थियों में से 100 अभ्यर्थियों का चयन पारा विधिक स्वयंसेवक हेतु किया गया तथा चयनित अभ्यर्थियों की सूची अनुमोदन हेतु बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार , पटना को प्रेषित की गई थी I दिनांक 15 -12 - 2025 को चयनित अभ्यर्थियों की अनुमोदित सूची बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बांका को उपलब्ध कराया गया, इसके पश्चात चयनित सभी 100 पारा विधिक स्वयंसेवकों की सूची बांका व्यवह...