साहिबगंज, सितम्बर 14 -- बरहेट l प्रखंड क्षेत्र के झबरी गांव में रविवार को 100 केवीए का ट्रांसफर फीता काटकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने किया l झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड कार्यालय में की थी, ग्रामीणों की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान किया गया l इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है l प्रखंड क्षेत्र के किसी भी इलाके में ट्रांसफार्मर की समस्या हो इसकी सूचना दें समाधान किया जाएगा l इसको लेकर ग्रामीणों ने झामुमो प्रखंड कमेटी को ध्यानवाद दिया l मौके पर पंचायत अध्यक्ष ईश्वर टुडू, सचिव सुनील कापरी,मुखिया पृथ्वी चंद टुडू , समदा सोरेन, सुनील पंडित के अलावा अन्य म...