हाथरस, जुलाई 27 -- हाथरस।नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित स्कूल आधारित 10 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों हेतु टीडी अभियान की अर्न्तविभागीय जनपदस्तरीय समीक्षा बैठकका आयोजना मुख्य चिकित्साअधिकारी, हाथरस की अध्यक्षता में हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए डीआईओ/डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम ने कहा कि स्कूल आधारित टीडी अभियान माह अप्रैल 2025 में कम टीकाकरण वाले एवंटीकाकरण से छूटे स्कूलों में पुनः 01 से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत 10 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को टीडी वैक्सीन से दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षणअधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम के तुरन्त बाद संक्रामण रोगों के साथ-साथ डिप्थीरिया/गलघोटू भी देखा जाता है। गलघोटू या डिप्थीरिया एक जीवाणु (कोराईन बैक्टेरिया डिप्थीरिया) द्वारा फैलने वाला संक्रमण रोग है...