बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं। शिवरात्रि के चलते बुधवार 23 जुलाई को जिले के कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। डीएम की अनुमति के बाद डीआईओएस लालजी यादव एवं बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने अवकाश के संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। डीआईओएस लालजी यादव ने बताया कि शिवरात्रि के चलते आज कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के अनुमोदन के बाद आज का स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...