संभल, सितम्बर 14 -- जनपद में एक अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद 41 केंद्रों पर की जाएगी। इन केंद्रों पर किसान अपने धान को उचित समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। धान क्रय केंद्रों का निर्धारण करने के बाद अब विभागीय अफसर तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे हैं। जिलेभर में करीब 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती हो रही है। किसानों के खेतों में फसल पककर तैयार हो चुकी है और किसान कटाई कर मंडी में ले जाकर बेच भी रहे हैं। ऐसे में विभागीय अफसरों ने धान की सरकारी खरीद के लिए 41 क्रय केंद्र तीनों तहसीलों में बनाए हैं, जिससे हर क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिल सके। धान क्रय केंद्रों के निर्धारण के बाद अब अफसर खरीद कराने के लिए तैयारियों में जुट गए है। खरीद की पॉलिसी लागू होते ही किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। विभाग अब खरीद का लक्ष्य...