मैनपुरी, जून 20 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ एक जुलाई से होगा जबकि दस्तक अभियान की शुरुआत 11 जुलाई से की जाएगी। शुक्रवार को इस संबंध में टास्क फोर्स की बैठक तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में हुई। एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि आशाओं के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को घर-घर जाकर ओआरएस और दस्तक होने वाले बच्चों को जिंक की गोली उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अजय भदौरिया ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलेगा। इसके साथ ही 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान की शुरुआत भी होगी। आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर संचारी रोग अभियान की जानकारी देगी। डेंगू, मलेरिया, दस्त, बुखार, खांसी, जुकाम आदि बीमारी से बचने का तरीका भी बताया जाएगा। लोगों को मच्छरदानी के प्रयोग और बच्चों का पोषण संबंधित जागरुक भी करेंगे।...