बदायूं, अगस्त 6 -- बारिश के चलते बदायूं के बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को अवकाश का होश तब आया,जब आधे से ज्यादा शिक्षक व बच्चे मंगलवार को बारिश के बीच स्कूल पहुंच चुके। इसे बाद पांच अगस्त को अवकाश का आदेश जारी किया गया। जिसके बाद स्कूलों में शिक्षकों ने अवकाश घोषित कर दिया। कमोवेश यही हाल सीबीएसई स्कूलों का रहा। कई स्कूलों में बच्चे पहुंच चुके थे। अवकाश करने के बाद उन्हें भींगते हुये वापस लौटना पड़ा। बेसिक व जिला प्रशासन के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधकों ने नाराजगी जताई। अभिभावकों का कहना है अन्य जिलों में बीती शाम को ही अवकाश कर दिया गया, बदायूं में सुबह सात बजे के बाद अवकाश घोषित किया, यह अफसरों का निर्णय तर्कपूर्ण नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...