सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- सहारनपुर। पुलिस को वारदात का खुलासा करने में एक सीसीटीवी फुटेज बड़ा मददगार रहा। वारदात स्थल से कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी में यूपी नंबर की एक कार कैद हो गई। यहीं कार थोडी दूरी पर हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर जाती दिखायी दी। पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया, फिर वारदात के खुलासे के नजदीक पुलिस पहुंचती चली गई। पुलिस ने 500 से ज्यादा फुटेज तलाशे। फुटेज के जरिये यह देखा कि वारदात के बाद हत्यारोपी हरियाणा व यूपी में कहा कहां गया। इस जांच पड़ताल में यूपी पुलिस का भी टीम को सहयोग रहा। कार का नंबर ट्रेस करने व फुटेज के जरिये ही पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची और उसको दबोच लिया। पहले उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सख्ती से पूछताछ की गई। उसके बाद वह वारदात का खुलासा करता चला गया। हरियाणा में महिल...