हरिद्वार, सितम्बर 6 -- थाना कनखल पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे लूट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 2024 में अपने साथियों संग ग्राम पंजनहेड़ी स्थित एक दुकान पर तमंचे के बल पर धावा बोलकर करीब 60 हजार रुपये नगद और तीन सोने की चेन लूट ले गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गुरुकुल कांगड़ी अंडरपास से दबोच लिया। वर्ष 2024 में हुई इस घटना में आरोपियों ने दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। जिसके बाद बाद पुलिस ने 12 अगस्त 2024 को मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी मोहित को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य सह अभियुक्त भी अलग-अलग तिथियों पर पकड़े जा चुके थे। लेकिन एक आरोपी मोहित पुत्र राजेश कुमार निवासी महराज नगर, जानसठ, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर पुलिस की पकड़ से बाहर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...