अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना पुलिस ने चोरी के मुकदमे में एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 की रात को दो अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचा दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाइल लूट लिया था। इसमें मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी दीपक को 28 अक्टूबर 2024 को जेल भेज दिया गया। जबकि गोंडा क्षेत्र के बरौली भीकमपुर निवासी सौरभ वांछित चल रहा था। रविवार को पुलिस ने सौरभ को ऊदला मोड़ से गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उधर, सासनीगेट थाना पुलिस ने भी चोरी के मामले में वांछित हड्डी गोदाम निवासी माजू मोहम्मद उर्फ गोरिल्ला को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इसके पास से तीन बोरे में जस्ता का कच्चा माल व छह किलो तांबे का तार बरामद हुआ है। इस पर चार मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...