मऊ, अक्टूबर 11 -- मऊ। जिले के रानीपुर ब्लाक अंतर्गत साधन सहकारी समिति फतेहपुर में विगत एक साल से ताला बंद है, जिसके कारण किसान समिति से मिलने वाले लाभों से वंचित हो रहे हैं। किसानों को इस समिति से तय समय पर खाद-बीज आदि नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थक-हारकर किसान खुले बाजारों में महंगे दामों में उर्वरक खरीदने को विवश होते हैं। स्थानीय किसानों ने आगामी रबी सीजन में इस समिति का संचालन करने की मांग की है, जिससे गेहूं की बोआई के समय यूरिया और डीएपी के साथ ही बीज आसानी से उपलब्ध हो सके। रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के शादीपुर, अस्सीभवन, मंडुसरा, किन्नूपुर, रानीपुर, गोपालपुर सहित कई गांवों के किसानों को समय से खाद-बीज आदि उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए फतेहपुर में साधन सहकारी समिति का निर्माण किया गया है, लेकिन इस समिति पर विगत एक सा...