बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। वर्ष 2021-22 में शुरू हुए दीवानी न्यायालय में सुरक्षा के लिए गेट पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर एक वर्ष से खराब पड़ा था। लाल किले पर हुए बम विस्फोट के बाद भी जिम्मेदारों ने मेटल डिटेक्टर को सही कराने की जहमत नहीं उठाई। न्यायालय की सुरक्षा को देखते हुए हिंदुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए मेटल डिटेक्टर को जिम्मेदारों ने 24 घंटे के भीतर सही करा दिया। कलेक्ट्रेट के पास स्थित दीवानी न्यायालय का संचालन वर्ष 2021-22 में हुआ था। न्यायालय की सुरक्षा के लिए मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था, इसी से होकर वादकारी व अधिवक्ता गुजरते थे। गेट पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर करीब एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ था। मेटल डिटेक्टर खराब होने से पुलिस कर्मियों के सहारे ही सुरक्षा व्यवस्था ...