सोनभद्र, फरवरी 15 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के मुनगाडीह के खरवारी टोला में पिछले एक साल से खराब ट्रांसफार्मर को शुक्रवार को बदल दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदल दिया। बता दें कि मुनगाडीह के खरवारी महोल्ला में एक वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब था। ग्रामीणों ने इसके शिकायत कई बार टोल फ्री नम्बर पर की थी, लेकिन विभाग के लोगों ने ध्यान नहीं दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने तीन फरवरी को खराब ट्रांसफार्मर को लेकर प्रदर्शन किया था और नारेबाजी की थी। इसके बाद भी विभाग नहीं जागा था। बिना ट्रांसफार्मर लगे ही ग्रामीणों से बिजली विभाग पैसा वसूलता रहा है। ग्रामीण शुक्र, फूलमती, ननकू राम, राजकुमारी, बासमती, श्रवन कुमार, राम प्रकाश, मंगरु ने विभाग पर शोषण का आरोप लगाया ह...