गुड़गांव, फरवरी 13 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किट अवैध तरीके से बेचने के लिए आरोपियों ने ऑनलाइन वेबसाइट बनाई। हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित पूरे देश में अवैध तरीके से एमटीपी किट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चला रहे थे। आरोपियों ने एक साल में हजारों की संख्या में अवैध तरीके से एमटीपी किट बेचकर लाखों रुपये की कमाई भी कर डाली। आरोपी ऑनलाइन ऑर्डर लेने के बाद होम डिलीवरी भी करवाते थे और उसके एवज में अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाता था। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उत्तरप्रदेश के बदायूं से एक और गाजियाबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के...