सासाराम, मई 28 -- डेहरी, एक संवाददाता। जिले के बिक्रमगंज मे 30 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि कार्यक्रम को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर भाजपा के मंत्री लोगों को निमंत्रण बांट रहे हैं। रोहतास जिले मे एक वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूसरी बार कार्यक्रम है। बताते चलें कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि चुनावी सभा सुअरा हवाई अड्डा मैदान मे हुई थी। एक साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि रोहतास जिला मे दूसरे बार आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि सरकारी स्तर पर प्रधानमंत्री का जिले में पहला कार्यक्रम है। बिहार सरकार के मंत्री व विधायक भी प्रधानमंत्री कि चुनावी सभा का निमंत्रण का...