शामली, फरवरी 16 -- भाजपा जिला कार्यालय पर केन्द्रीय बजट को लेकर जिला संगोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल की अध्यक्षता व जिला महामंत्री पंकज राणा के संचालन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर बृजेश सिंह बजट का बखान करते हुए बताया कि मेडिकल कालेजों और अस्पतालों में अगले 5 वर्षों में 75000 सीटें बढ़ाने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष 10000 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सरकार अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में केंसर केंद्र स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पीएम स्वनिधि स्कीम को बैंकों से संवर्धित ऋण 30000 रुपए की सीमा के साथ यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्डों और क्षमता विकास सहायता के साथ नवीत किया जाएगा। औषधि/दवाओं के आयात पर राहत के अर्न्तगत 36 जीवन...