गिरडीह, नवम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बनियाडीह पुल के पास दरार आ गई है। लगभग एक साल पहले ही मुफस्सिल थाना के समीप से लेकर बनियाडीह, सेंट्रलपीट, बुढ़ियाखाद होते हुए बरवाडीह फाटक तक सड़क का निर्माण हुआ है। लगभग 8 किमी तक हुए सड़क निर्माण में कई जगह पुलिया बनाई गई है। वहीं बनियाडीह शिव मंदिर के पास स्थित नदी में पुल का निर्माण हुआ है। इसी पुल के पास दरार आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर जाने से ठीक पहले एक जगह हल्की सी सड़क भी धंस गई है। पुल पर दरार आने और हल्की सी सड़क धंसने के कारण वाहन वाले चकमा खा जा रहे हैं। इससे दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सड़क में आयी दरार और धंसी सड़क के मरम्मत के निर्माण की मांग की है। बता दें कि उक्त सड़क का निर्माण लगभग 30 करोड़ की राशि से हुआ है। यह सड़क सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्...