मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के स्कूलों से एक साल में 87,537 बच्चे कम हो गए। नामांकन रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। 24-25 में जिले में 9,47,812 बच्चे नामांकित थे। 25-26 में यह संख्या 8,60,275 रह गई है। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने को लेकर लगतार कवायद हो रही है। कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, मगर यू-डायस की नामांकन रिपोर्ट कुछ और ही कहती है। एक साल में जिले में लगभग 10 फीसदी बच्चे कम हो गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना कि अब भी कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने नामांकित सभी बच्चों का डाटा नहीं दिया है, जिसकी वजह से यह आंकड़ा आ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि बीईओ के स्तर से इसका भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है। जिले में तीन प्रखंडों में स्थिति सबसे अधिक खराब है। इन तीन प्रखंडों में 10 फीसदी से अधिक बच्चे कम ह...