समस्तीपुर, अप्रैल 8 -- मोरवा। प्रखंड के चकलालशाही से अपहृता को हलई पुलिस द्वारा समस्तीपुर से बरामद कर न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि सराय रंजन की एक लड़की का विवाह वर्ष 2024 में चकलालशाही में हुआ था। विवाह के 4 दिन के बाद ही वह भाग गई थी। इस घटना के विरुद्ध अभिभावक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तबसे हलई पुलिस के द्वारा युद्ध स्तर पर उसकी खोज की जा रही थी। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के अनुसार,गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर से बरामद करने के बाद उसे न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...