समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- मोरवा। एक साल बीत जाने के बाद भी चोरी हुए ट्रक का सुराग नहीं मिल सका है। ट्रक के बॉर्डर पार खपा दिए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने भी इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अब तक इस मामले के तीन अनुसंधानकर्ता बदल चुके लेकिन ट्रक का सुराग पाना पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनकर रह गयी। विदित हो कि हलई थाना क्षेत्र के मरिचा चौक से 8 सितंबर 2024 की रात अपहर्ताओं ने खलासी सहित एक ट्रक का अपहरण कर लिया था। अगले दिन हलई पुलिस ने खलासी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खलासी को मुसरीघरारी के एक ढाबे से बरामद कर लिया था। खलासी के बयान के आधार पर चालक के द्वारा हलई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी के अनुसार चालक अपने ट्रक को छह सितंबर की रात मरिचा चौक स्थित एक लाइन होटल पर ट्रक लगाकर अपने घर मरिचा चला गया था। ट्रक पर उसी गांव के खल...