पीलीभीत, अगस्त 7 -- पिपरिया मंडन को जाने वाली मेन सड़क की पुलिया पिछले साल जुलाई में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई। अब एक साल बीतने के बाद भी इस सड़क से आवागमन शुरू नहीं हो सका। दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को करीब दस किलोमीटर का लंबा फेर लगाकर ब्लाक मुख्यालय आना पड़ रहा है। जिम्मेदार विभाग की लापरवाही ग्रामीणों से रोष है। गजरौला रोड से रंपुरा नत्थू होते हुए पिपरिया मंडल को जाने वाली सड़क से दर्जनों गांवों को आने जाने का मुख्य मार्ग है। इसी सड़क से दियोरिया, पूरनपुर को जाने का भी रास्ता है। पिछले साल जुलाई में आई बाढ़ से गांव बर्रामऊ के पास सड़क कट गई। इससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। कुछ दिन पर वैकिल्पक व्यवस्था से आवागमन शुरू कर दिया, मगर यह आवागमन खतरा भरा था। बाद में पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां पर पुलिया निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू की क...