भदोही, अक्टूबर 7 -- भदोही, संवाददाता। देवदूत विश्वकर्मा सेना भारत के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम और सीओ भदोही से मिले। इस दौरान छात्रा हत्याकांड का खुलासा ना होने पर रोष प्रकट किया गया। सेना के संस्थापक अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा की हत्या गत वर्ष नवंबर माह में किया गया था। उसकी दोनों किडनी को भी हत्यारोपितों ने निकाल लिया था। मामले में कई बार आंदोलन, शिकायत के बाद भी अब तक खुलासा नहीं किया गया। इतना ही नहीं, मृत छात्रा के परिजनों को सरकारी जमीन का पट्टा देने का भी दावा किया गया था, लेकिन अभी तक उनकी भी मदद नहीं की गई। बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी को गरीब पिता अफसरों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है। शादी से गायब हुई छात्रा की किडनी निकाल कर उसके शव को घर से कुछ दूरी पर फेंका गया था...