नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब टोल टैक्स देने के लिए हाईवे पर आपको लंबी-लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। फर्राटे भरती हुई आपकी कार में लगे फास्टैग से खुद टोल कट जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि एक वर्ष के भीतर वर्तमान टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अपने मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देते हुए गडकरी ने कहा कि अगले एक साल में टोल कलेक्शन की मौजूदा व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। टोल टैक्स को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के माध्यम से चुकाया जाएगा। इससे वाहन चालकों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। करीब दस स्थानों पर इस नई व्यवस्था को लागू किया जा चुका है। टेस्टिगं और मॉनिटरिंग के बाद अगले ए...