औरंगाबाद, अगस्त 6 -- पति ने दर्ज कराई शिकायत रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के लभरी गांव से एक 24 वर्षीय महिला अपनी एक साल की बेटी के साथ एक अगस्त को लापता हो गई। पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2022 में गया जिले के परैया थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी, जिससे उनकी एक बेटी है। पति का कहना है कि उनकी पत्नी पहले भी कई बार बिना बताए घर छोड़कर जा चुकी है। थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर महिला और बच्ची की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...