भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में मंगलवार को काफी संख्या में महिला और पुरूष छात्रावास से अधिवासी विवि पहुंचे। वे लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नेतृत्व में पहुंचे थे। वे लोग कुलपति प्रो. जवाहर लाल से मुलाकात करना चाह रहे थे। जिस समय कुलपति प्रशासिनक भवन का निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय विद्यार्थी प्रथम तल पर गेट पर पहुंच गए थे। निरीक्षण के दौरान कुलपति की की नजर विद्यार्थियों पर पड़ी। तत्काल कुलपति गेट खुलवाकर विद्यार्थियों के बीच पहुंच गए और समस्या पूछी। छात्र नेता कुणाल पांडेय ने कुलपति को बताया कि जो अधिवासी पहुंचे हैं, उसमें सभी पीजी सत्र : 2023-25 के विद्यार्थी हैं। उन्हें जून 2024 में हॉस्टल आवंटित किया गया था। अब तक एक साल भी हॉस्टल में विद्यर्थियों का पूरा नहीं हुआ है, लेकिन सेमेस्टर-4 का जब व...